ईशान किशन ने धाकड़ अंदाज में जड़ा दाेहरा शतक, 126 गेंदों में बनाए नाबाद 200 रन

0
596
Ishaan Kishan Double Century

आज समाज डिजिटल, Ishaan Kishan Double Century : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के ओपनर ईशान किशन ने धाकड़ अंदाज में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा है। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने आज अपने करियर की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी भी लगाई है। लेकिन शतक जमाने के बाद तो वे एक अलग ही अंदाज में बैटिंग करते दिखे और बांग्लादेश के गेंदबाजों को दिन में ही तारे दिखाते रहे। उनके साथ इस समय क्रीज पर रन मशीन विराट कोहली भी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। (India Vs Bangladesh 3rd ODI)

ईशान किशन ने 126 गेंदों पर 9 छक्कों व 23 चौकों की मदद से नाबाद 200 रन बना लिए हैं। ईशान किशन ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (185*) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। बांग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (183) तीसरे नंबर पर हैं।

फिलहाल भारत का स्कोर 36 ओवर में 310 रन हो चुका है। विराट कोहली भी 76 बॉल पर 85 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दूसरे विकेट की पार्टनरशिप में दोनों 200 से ज्यादा रन जोड़ चुके हैं। इससे पहले शिखर धवन 8 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए थे। (Cricket News)

भारत ने लगातार चौथे मैच में बदली ओपनिंग जोड़ी

भरतीय टीम ने लगातार चौथे मैच में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हैं, इसलिए वो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके बदले में ईशान किशन को लिया गया है। इसलिए आज शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपन करने उतरे। इससे पहले धवन के साथ विराट कोहली, रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे थे।

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

ये भी पढ़ें : बेडरूम की तस्वीरों से चर्चा में आई प्रिया आहूजा, ट्रोलर्स को दिया मुहं तोड़ जवाब

Connect With Us: Twitter Facebook