iQOO Z7 सीरीज को जल्द किया जाएगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

0
208
iQOO Z7 Series Launching Date

आज समाज डिजिटल, iQOO Z7 Series Launching Date : iQOO जल्द ही अपनी Z 6 सीरीज के सक्सेसर Z7 सीरीज को भारत में लॉन्च करने वाली है। डिवाइस का नाम अभी रिलीव नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस लाइनअप में iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन को भारत में पेश किया जा सकता है।

आईक्यू इंडिया के CEO Nipun Marya ने ट्विटर पर टीजर जारी कर Z7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान किया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन लाइनअप को मार्च में पेश किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में iQOO Neo 7 को पेश किया और इससे पहले नए साल की शुरुआत में फ्लैगशिप डिवाइस iQOO 11 को लॉन्च किया था।

iQOO Z7 स्मार्टफोन का डिजाइन

वहीं अब सीईओ द्वारा जारी तस्वीर के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo T1x से मिलता-जुलता है, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। इसके रियर में दो कैमरा लेंस को देखा जा सकता है। इसके बॉटम में आईक्यू की ब्रांडिंग भी है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल को फिलहाल फोटो में नहीं देखा जा सकता है। इसके अलावा, टीजर से अपकमिंग फोन से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है। (CEO Nipun Marya)

रिपोर्ट्स के मुताबिक iQOO Z7 सीरीज में iQOO Z7 5G और iQOO Z7 Pro 5G शामिल होंगे। आईक्यू जेड 7 का मॉडल नंबर I2207 है, जबकि प्रो वेरिएंट का मॉडल नंबर I2213 रखा गया है। इसके अलावा, अगामी सीरीज के फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है।

iQOO Z6 स्पेसिफिकेशंस

Z6 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन बॉक्स से बाहर 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है। फोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी है जिसके ऊपर वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन दूसरी पीढ़ी के पांडा ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसका वजन लगभग 187 ग्राम है और यह 8.25mm मोटा है।

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में मैक्रो और डेप्थ सेंसिंग के लिए दो 2MP सेंसर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। Z6 5G शीर्ष पर फनटच OS 12 की एक परत के साथ Android 12 को बूट करता है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A34 5G और Samsung Galaxy A54 5G का फर्स्ट लुक आउट

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE