IPL 2022 13th Match RR vs RCB आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला

0
354
IPL 2022 13th Match RR vs RCB
IPL 2022 13th Match RR vs RCB

IPL 2022 13th Match RR vs RCB

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
IPL 2022 13th Match RR vs RCB:
 आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ बैंगलोर के लिए बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) होंगे तो दूसरी ओर राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन (Sanju Samson) मोर्चा संभालेंगे।

पिछले दोनों मैच जीतकर आ रही राजस्थान की टीम आत्मविश्वास से भरी है और बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले मुकाबले में राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराया है। वहीं, फाफ की अगुवाई वाली बैंगलोर अपना पहला मैच पंजाब से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स पर तीन विकेट से करीबी जीत हासिल की थी।

बैंगलोर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी चिंता का विषय

बैंगलोर की गेंदबाजी की अगुवाई श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा कर रहे हैं। उनके अलावा डेविड विली, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को भी पिछले मैच की तरह अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बैंगलोर को अगर राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना है तो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। बैंगलोर के लिए बल्लेबाजी भी एक चिंता का विषय है। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत फॉर्म में नहीं हैं, जबकि डुप्लेसी को फिर से बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी। विराट कोहली भी अपने शानदार फार्म को आगे बढ़ाना चाहेंगे।

राजस्थान का टॉप आर्डर मजबूत

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं। शनिवार को मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उन्हें यशस्वी और देवदत्त पडिक्कल से सहयोग की जरूरत पड़ेगी। पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम हुए थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हेतमायर ने पहले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ रन जुटाए। ये पांचों बल्लेबाज बैंगलोर के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि स्पिनर अश्विन और चहल के आठ ओवर बेहद महत्वपूर्ण होंगे।

राजस्थान की संभावित टीम
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।

बैंगलोर की संभावित टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

IPL 2022 13th Match RR vs RCB

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Read Also: इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 120 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी किट की वितरित : चेयरमैन रामनिवास गर्ग: Inspire Humanity Charitable Trust

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE