International Yoga Day : सरकार दे रही “हर घर आंगन योग” को बढ़ावा : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
134
उपायुक्त मोनिका गुप्ता से मिलने पहुंची विभिन्न गांव की पंचायतें।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता से मिलने पहुंची विभिन्न गांव की पंचायतें।
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सार्वजनिक स्थान एवं अमृत सरोवर पर सामूहिक योग करवाएं सरपंच
  • युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें

Aaj Samaj (आज समाज), International Yoga Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हम सभी को मिलकर सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करना है और सकारात्मकता से सुंदर समाज का निर्माण करना है। इसी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन सभी सरपंच अपने-अपने गांव में योग दिवस मनाएं। सरकार द्वारा प्रत्येक शहर व गांव “हर घर आंगन योग” को बढ़ावा दिया जा रहा है। उपायुक्त आज लघु सचिवालय नारनौल में समस्याएं सुनने के दौरान विभिन्न गांव के सरपंच से बातचीत कर रही थी।

प्रत्येक पंचायत स्तर पर एवं अमृत सरोवर पर एक सामूहिक योग कैंप का आयोजन

डीसी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है कि हमारी प्राचीन पद्धति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। ऐसे में सभी सरपंच पूरे जोश के साथ इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर एवं अमृत सरोवर पर एक सामूहिक योग कैंप का आयोजन करवाएं।

उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। युवाओं को खेल व योग की तरफ से जोड़े ताकि वे बुराइयों से दूर रहें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सरपंच अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दें तथा हर रोज युवाओं को सुबह योग के लिए प्रेरित करें। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में तनाव को दूर करने का एकमात्र उपाय योग है। योग करने से मानसिक स्फूर्ति मिलती है तथा तनाव कम होता है।

आज शिकायतें सुनने के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।

सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ा रही : डीसी

इस दौरान रावता की ढाणी से गोलवा तक के 2.5 किलोमीटर सड़क मार्ग के संबंध में मिली शिकायत पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाए। इसी प्रकार सराय बहादुर नगर में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग बनवाने के लिए पंचायत ने जमीन का प्रस्ताव सौंपा। इस गांव के सरकारी स्कूल की जमीन का राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के निर्माण के दौरान अधिग्रहण किया गया था।

इस पर डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा बीडीपीओ को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार ढांचागत सुविधाएं बढ़ा रही है। ऐसे में जो ग्राम पंचायतें खुद आगे बढ़कर इन कार्यों को करवाना चाहती है उन्हें प्राथमिकता दी जाए।

यह भी पढ़ें : Oily Skin Care In Summer: जानिये गर्मियों में ऑयली स्किन की कैसे करें देखभाल

यह भी पढ़ें : Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE