Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश करेंगी अंतरिम बजट, किसान, गांव, व महिलाओं पर रहेगा फोकस

0
157
Interim Budget 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। 

Aaj Samaj (आज समाज), Interim Budget 2024, नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अंतरिम बजट को अपनी मंजूरी दे दी है और इस समय केंद्रीय कैबिनेट की बैठक चल रही है। इस बार बजट में किसान, गांव, रेलवे और महिलाओं पर फोकस रहेगावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

  • सीतारमण का यह छठा बजट
  • राष्ट्रपति ने दी बजट को मंजूरी
  • केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी 

संसद भवन पहुंच गई हैं वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने सुबह वित्त मंत्रालय में बजट टीम से मुलाकात की। इसके बाद वह सीधे राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां राष्ट्रपति मुर्मु ने अंतरिम बजट को स्वीकृति दी। अब वित्त मंत्री का काफिला संसद भवन पहुंच गया है। बता दें कि आगामी अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होेने हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार आम लोगों और टैक्स पेयर्स के लिए राहतों का पिटारा खोल सकती है। वहीं, गन्ना किसान अधिक समर्थन मूल्य की उम्मीद कर रहे हैं।

बजट से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर

बजट आने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किए जाने वाले इस बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़े तोहफे मिलने की बात कही गई है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि वित्त मंत्री अपने छठे बजट में 3 दिन वीक आॅफ पॉलिसी का ऐलान करेंगी। आॅफिस में काम के घंटे, आॅफिस टाइमिंग और छुट्टियां बदली जा सकती हैं। इसके अलावा सरकार के उत्पादकता बढ़ाने के मकसद से कई बदलाव करने की उम्मीद इस पोस्ट में की गई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE