भिवानी : झूठा आश्वासन देने की बजाए बर्खास्त पीटीआई को बहाल करे प्रदेश सरकार : पीटीआई

0
356

पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले 10 वर्षो से नौकरी कर रहे पीटीआई का रोजगार छीनकर प्रदेश सरकार ने उन्हे भूखा मारने का काम किया है। अपना रोजगार छिन जाने के बाद बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे है तथा प्रदेश सरकार से लगातार उन्हे बहाल किए जाने की मांग कर रहे है, लेकिन संघर्ष के इतने लंबे अंतराल के दौरान प्रदेश सरकार ने बर्खास्त पीटीआई को सिर्फ झूठा आश्वासन देकर उन्हे बरगलाने का काम किया हैं। यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढ़ांडा, जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के जिला महासचिव विनोद पिंकू, अंबेडकर राईट मंच से सुनील गोलपुनिया व जरनैल सिंह पीटीआई ने कही। बता दे कि अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना बुधवार को 422वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान बर्खास्त पीटीआई ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति से मदनलाल सरोहा ने की। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली के चलते आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग सडकों पर है। भाजपा सरकार प्रदेश के विकास की ओर कम तथा विनाश की ओर ज्यादा ध्यान दिए हुए है, जिसके चलते आज हर वर्ग भाजपा से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद रोजगार देना तो दूर लोगों के रोजगार छीनकर उन्हे बेरोजगारी के अंधकार में जरूर धकेल रही है। उन्होंने कहा कि बहाली की मांग को लेकर वे पिछले सवा वर्षो से धरने पर बैठे है, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी मांगों को सुनने की बजाए उन्हे सिर्फ झूठा आश्वासन देकर बरगला रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बर्खास्त पीटीआई की बहाली नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। बुधवार को क्रमिक अनशन पर सुरेंद्र खरक, सुरेंद्र घुसकानी, मनोज वैदर तिगड़ाना, मुकेश कुमार सैय रहे। इस अवसर पर जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा, मा. हरीश गोच्छी, विनोद सांगा राज्य कार्यकारिणी सदस्य, अनिल तंवर कोषाध्यक्ष, सतीश प्रहलादगढ़, राजपाल यादव, सुनील जांगड़ा हालुवास, राजेश कितलाना आदि मौजूद रहे।

SHARE