इंस्टाग्राम लेकर आया कमाल का नया फीचर, जाने क्या है ये फीचर और कैसे काम करता है Instagram Amazing Feature

0
713
Instagram Amazing Feature
Instagram Amazing Feature

Instagram Amazing Feature

आज समाज डिजिटल, अम्बाला :

Instagram Amazing Feature : आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे में सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि लोगों के टाइमपास का साधन बन गया है। ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर कई घंटो तक इस्तेमाल करते है। यूथ को सोशल मीडिया की हैबिट से बचने के लिया इस्टाग्राम एक कमाल का नया फीचर लेकर आया है, जिसमें इंस्टाग्राम यूजर्स को एक लिमिट से ज्यादा इंस्टाग्राम का प्रयोग करने पर एक अलर्ट आता है। तो चलिए जानते है इस अलर्ट फीचर के बारे में ……

इंस्टाग्राम का अलर्ट फीचर

यूजर्स को एक लिमिट से ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने पर एक अलर्ट आता है। इंस्टाग्राम के इस अलर्ट फीचर का नाम ‘टेक ए ब्रेक’ है। ‘Take A Break’ फीचर में लोगों को एक सीमा से ज्यादा इंस्टाग्राम के प्रयोग पर एक अलर्ट देखने को मिलेगा।

इंस्टाग्राम का अलर्ट फीचर कैसे काम करता है

इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में जाकर आप इस फीचर को सेलेक्ट करे। इसमें आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा कि आप कितनी देर तक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि 10 मिनट, 20 मिनट या 30 मिनट। ये टाइम पूरा होने के बाद आपको ऐप की ओर से रिमांडर आ जाएगा। इस के तहत आपको suggestion दिया जाता है कि आप या तो आप एक गहरी सांस लें, कुछ लिखें, एक टू-डू लिस्ट देखें या फिर कोई गाना सुन लें।

फीचर सभी देशों के लिए उपलब्ध

इंस्टाग्राम का ‘Take a Break’ फीचर को सबसे पहले यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था और अब यह फीचर सभी देशों के लिए उपलब्ध है। Take A Break फीचर अभी फिलहाल iOS पर उपलब्ध होगा और कुछ ही हफ्तों में android पर रोल आउट किया जाएगा।

Instagram Amazing Feature

Also Read : करण जौहर ने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया आपने रिव्यु Karan Johar Review For Gangubai Kathiawadi

Also Read : गैस बर्नर को साफ कर बनाए नया जैसा : Gas Burner Cleaning Hacks

Also Read : शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook