कबीर दास की वाणियों से मिलती है प्रेरणा- राज्यमंत्री

0
471
speech of Kabir Das
speech of Kabir Das

कैथल। महिला बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महापुरुष संत गुरु कबीर दास की शिक्षाएं और संदेश का अनुसरण जीवन मे सफलता की गारंटी है। समाज में फैली बुराइयों के खात्मे के लिए उनका योगदान आज भी हमारी प्रेरणा स्रोत है। हम सभी को आज संकल्प लेना चाहिए कि हम सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए मिलकर काम करेंगे। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा देर सायं पंचायत भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करके संत कबीर दास जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। राज्यमंत्री ने संत कबीर दास जयंती पर जिला वासियों शुभकामनाए दी और संत सदैव ही राष्ट्र को राह दिखाते हैं। इसी में मानव कल्याण निहित है। संत शिरोमणि कबीर दास जी ने समाज मे जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने की जो राह दिखाई है, उस पर हम सभी को चलने का संकल्प लेना चाहिए। कबीर दास जी की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ से राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल पहले के कबीर जी ऐसे दौर की शख्सियत है जिन्होंने सामाजिक कुरुतियों को खत्म करने का काम किया। संत कबीर जी की विशेषता यह थी कि वह गलत को गलत कहने का साहस रखते थे। वे जात पात के विरोधी थी उन्होंने अपनी वाणियों के जरिये समाज को जागरुक करने का कार्य किया।

आनलाइन से हुआ सीधा प्रसारण

कार्यक्रम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आनलाइन माध्यम द्वारा सीधा प्रसारण किया गया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने उन्होंने संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जिला प्रशासन विशेषकर उपायुक्त प्रदीप दहिया जी और उनके अधिकारियों द्वारा बेहतरीन आयोजन और व्यवस्था के माध्यम से हमें इस आयोजन से जोड़ा, जिसमें हम सभी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवं भजन संध्या के लिए आए प्रतिभाशाली कलाकारों को सुनने और संत शिरोमणि के भाव समझने का अवसर प्राप्त हुआ। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप दहिया, सीटीएम अमित कुमार, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, ने भी कबीर दास के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसडीएम संजय, नगराधीश अमित कुमार, तुषार ढांडा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

SHARE