INSO Demanded To Start A Canteen In Girls College : इनसो ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौड़ा में कैंटीन की मांग

0
95
INSO Demanded To Start A Canteen In Girls College
INSO Demanded To Start A Canteen In Girls College

Aaj Samaj (आज समाज), INSO Demanded To Start A Canteen In Girls College,पानीपत : इनसो ने सोमवार को राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में छात्राओं की खाने पीने की समस्याओं को देखते हुए कैंटीन शुरू करने की मांग की है। इससे पहले इनसो ने कॉलेज आने जाने में छात्राओं को रही परेशानियों को लेकर कॉलेज के लिए 11 के करीब बसें शुरू करवाई थी। अब इनसो नेत्री काजल दहिया के नेतृत्व में छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य संदीप कंधावल के आफिस में उन्हें इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज की बंद कैंटीन को दोबारा शुरू करने की मांग की। जिस पर कॉलेज प्राचार्य ने इनसो नेत्रियों को आश्वासन दिया की छात्राओं की मांग जायज है जल्द ही कॉलेज में कैंटीन शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कॉलेज में करीब 1300 छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से कॉलेज पढने आती है, लेकिन कॉलेज मै कैंटीन ना होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज के नजदीक कोई मार्केट भी नहीं है, जिससे छात्राएं लंच के समय खाने पीने के का सामान खरीद सकें। इस अवसर पर कोमल, रिया, आशू, स्वाती, शालू, प्रीति रोड़ समेत काफी छात्राएं मौजूद थी।

यह भी पढ़े  : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE