Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti : बड़ौली स्कूल में इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन और नारी कल्याण समिति ने भेंट किए ड्राइंग बोर्ड और दो स्टील अल्मारी

0
64
Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti
  • समाजसेवी कंचन सागर ने की अपार मदद
Aaj Samaj (आज समाज),Innerwheel Club Panipat Midtown And Nari Kalyan Samiti, पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में ललित कला के छात्रों को इनरव्हील क्लब और नारी कल्याण समिति से समाजसेवी कंचन सागर ने अपने माता स्वर्गीय राजरानी की तेरहवीं पुण्यतिथि पर ड्राइंग बोर्ड भेंट किए और पुस्तकालय के लिए दो स्टील की अलमारी भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़ौली स्कूल प्राचार्या आरती सलूजा ने और संचालन ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने किया। कंचन सागर ने अपनी माता की स्मृति में आयोजित यह प्रोजेक्ट बीते वर्षों की भांति इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन और नारी कल्याण समिति को समर्पित किया।

अपने पूर्वजों की याद में समाज की बेहतरी के लिए सहयोग करना चाहिए

बड़ौली स्कूल के फाइन आर्ट प्राध्यापक प्रदीप मलिक के अनुरोध पर विद्यालय में फाइन आर्ट के बच्चों को ड्राइंग बोर्ड और पुस्तकालय के लिए दो स्टील की बुक शैल्फ भेंट की। कंचन सागर ने कहा कि हर किसी को अपने पूर्वजों की याद में समाज की बेहतरी के लिए सहयोग करना चाहिए। इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की प्रधान नीतू छाबड़ा ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को हर संभव मदद देने के लिए क्लब विभिन्न प्रयास करता है। प्राचार्या आरती सलूजा ने समाजसेवी कंचन सागर एवं उनकी पूरी टीम ने विद्यालय में जो सहयोग किया है उसके लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर समाजसेवी विद्या सागर भाटिया, निशा गर्ग, सुमन सिंगला, मंजरी गोयल, प्राध्यापिका सुशील कुमारी, मधु, प्रदीप मलिक, प्रीति, शर्मिला, सुदेश, जसबीर मलिक, राम नरेश, रवींद्र कुमार, विजेंद्र शर्मा, ममता, प्रियंका मान, राकेश कुमार, उमेद सिंह, विष्णु दत्त, मौजूद रहे।
SHARE