Indian Space Research Organization: मलेरकोटला का 10वीं कक्षा का छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित।

0
256
छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित
छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित

Aaj Samaj (आज समाज), Indian Space Research Organization, अखिलेश बंसल, बरनाला:
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा पंजाब के मलेरकोटला के गौतम गुप्ता को युवा वैज्ञानिक चुना गया है। इसरो द्वारा यह चयन गत दिनों आयोजित किए युविका-2023 कार्यक्रम में किया गया। ताकि युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझान में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान हासिल किया जा सके। गौतम गुप्ता मलेरकोटला के सर्वहितकारी विद्या मंदिर का 10वीं कक्षा का छात्र है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) देहरादून द्वारा गत 14 मई से 26 मई के दौरान आयोजित आवासीय प्रशिक्षण युविका-2023 कार्यक्रम में प्रतिभागियों का चयन कक्षा 8 या आखिरी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों, ऑनलाइन क्विज में प्रदर्शन, विज्ञान उत्सव में भागीदारी, ओलंपियाड रैंक, स्काउट व गाइड, एनसीसी, एनएसएस सदस्यता के मापदंडों के आधार पर (पिछले 3 वर्षों में स्कूल/जिला/राज्य/और राष्ट्रीय स्तर पर) किया गया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में देशभर से 350 विद्यार्थी शीर्ष युवा वैज्ञानिक के रूप में चुने गए।

गौतम गुप्ता का युवा वैज्ञानिक चुने जाने को लेकर मलेरकोटला के सर्वहितकारी विद्या मंदिर से संबंधित शिक्षण संस्थान के अतिरिक्त पूरे प्रदेश द्वारा गौतम के परिवार को बधाई दे रहे हैं। अग्रवाल समाज ने गौतम के परिवार को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी

यह भी पढ़ें : Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: महाराष्ट्र में सिख बच्चों पर बेरहमी से हमला करने वालों को सख्त सजा दी जाए : महंत करमजीत सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE