Indian Farmer’s Union : भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ग्रुप व दरड़ गांव के किसानों ने  धान की पनीरी का मुफ्त किया वितरण

0
193
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ग्रुप व दरड़ गांव के किसानों ने  धान की पनीरी का मुफ्त किया वितरण
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ग्रुप व दरड़ गांव के किसानों ने  धान की पनीरी का मुफ्त किया वितरण
Aaj Samaj (आज समाज),Indian Farmer’s Union,करनाल,8 अगस्त, इशिका ठाकुर : पिछले दिनों आई बाढ़ से हरियाणा और पंजाब में लाखों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई थी। ऐसे में किसानों की मदद करने के लिए दरड़ गांव में भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम ग्रुप व दरड़ गांव के किसानों ने  धान की पनीरी तैयार की। इस धान की पनीरी का मंगलवार से किसानों के लिए निशुल्क वितरण शुरू किया गया। इस पनीरी को लेने के लिये हरियाणा और पंजाब के कई जिलों से किसान गांव दरड़ पहुंचे। इस मौके पर किसानों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि किसानों के लिए 20 दिन पहले जो धान की पौध की बिजाई गांव दरड़ इंद्री रोड करनाल में की गई थी अब वह तैयार हो गई है और किसानों के लिए धान की पनीरी निशुल्क बांटने का काम शुरू किया गया है।
पिछले दिनों बाढ़ से जिन किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई थी उनके लिए भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम और गांव दरड़ के किसानों ने आठ एकड़ में पीआर 126 वैरायटी धान की पनीरी लगाई थी वह अब खेत में रोपाई के लिए तैयार हो गई है। जिन किसानों को आवश्यकता है वह गांव दरड़ में आकर निशुल्क यह पौध प्राप्त कर सकता है। खासतौर पर छोटे और सीमांत किसान 1245 10 एकड़ के किसानों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। बहादुर मेहला ने कहा कि हरियाणा में बहुत से जिलों में बाढ़ से धान की कई लाख एकड़ की फसल बर्बाद हो गई थी और कई जगह तो दोबारा रोपाई की गई थी दोबारा पानी आने से वह भी नष्ट हो गई।
भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाई जाए। किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर बहादुर मेहला बलड़ी, दिलबाग सिंह दरड़, तखविंद्र सिंह, बूटा सिंह, डा. पलविंद्र व चरणजीत सिंह सहित दरड़ गांव के तमाम किसान मौजूद रहे।
SHARE