Indian diplomat will meet Kulbhushan Jadhav: भारतीय राजनयिक की होगी कुलभूषण जाधव से मुलाकात

0
157

 भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंच चुके हैं। सुत्रों से मिली खबरों के अनुसार उनकी इस मुलाकात का टाइम दो घंटे का रखा गया है। इससे पहले भारत ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सही माहौल उपलब्ध कराएगा ताकि बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के आदेशों की भावना के अनुरूप हो सके।
आपको बतां दे कि49 वर्षीय सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना अधिकारी को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत ने आईसीजे में इस मामले को उठाया था। भारत का कहना है कि जाधव को 2016 में ईरान में अगवा कर लिया गया था और गलत तरीके से फंसाया गया था।
सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी की राजनयिक से मुलाकात की शर्तों पर भारत और पाकिस्तान में मतभेद के कारण करीब छह हफ्ते बाद पाकिस्तान ने यह ऐलान किया है।
इससे पहले पाकिस्तान जाधव को राजनयिक पहुंच देने से हमेशा इनकार करता रहा है। भारत हर बार विएना संधि का हवाला देकर अपने नागरिक से मुलाकात की अपील करता रहा लेकिन पाक उसे ठुकराता रहा।

SHARE