Indian And French Air Force भारत और फ्रांस की वायुसेना का एक साथ आसमान में अभ्यास

0
315
Indian And French Air Force

आज समाज, डिजिटल : 

Indian And French Air Force : भारत और फ्रांस की वायुसेना ने एक साथ आसमान में अभ्यास किया। दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास आपसी सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय वायुसेना और फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी समुद्र तट पर लार्ज फोर्स एंगेजमेंट एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके कहा कि दूरी सिर्फ एक टेस्ट है कि दोस्ती कितनी दूर यात्रा कर सकती है।

भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गोरखा (Indian And French Air Force)

बता दें कि भारत और फ्रांस का आतंकवाद रोधी अभियानों पर पूरा फोकस है। इसी कारण फ्रांस के बंदरगाह शहर फ्रेजस में 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन की एक पलटन कर रही है। जबकि फ्रांसीसी पक्ष छठी ह्यलाइट आर्मर्ड ब्रिगेड की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट के जवानों को तैनात किया है। गोरखा राइफल्स का सैन्य वीरता और सर्वोच्च बलिदान का 68 वर्ष पुराना गौरवशाली इतिहास है और उसकी एक समृद्ध विरासत है। जबकि फ्रांसीसी सेना रेजिमेंट का इतिहास 120 से अधिक वर्ष पुराना है और उसने फ्रांसीसी सेना से जुड़े सभी प्रमुख युद्धों में भाग लिया है।

(Indian And French Air Force)

Also Read : High Court चंडीगढ़ निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Connect Us : Twitter

SHARE