India vs SL 2nd T20 : चाेट के कारण संजू सैमसन बाहर, जानिए अब किसे मिलेगा मौका

0
312
India vs SL 2nd T20

आज समाज डिजिटल, India vs SL 2nd T20 : भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

भारत की टीम आज के मैच में भी जीत हासिल करके टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। लेकिन यह भारत के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि सीरीज के पहले मुकाबले में भी श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी और भारत ने उस मैच को महज 2 रन से जीता था।

भारत की टीम इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत की टीम आज के मैच में भी जीत हांसिल करके इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

हालांकि भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। संजू सैमसन चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि जितेश को प्लेइंग-11 में मौका मिलने की संभावना ना के बराबर है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी नेशनल और डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। 

राहुल त्रिपाठी को मिल सकता है मौका 

संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके चलते वें मौजूदा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

लेकिन राहुल त्रिपाठी के लिए यह लकी ब्रेक है। आज श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में त्रिपाठी को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। पुणे की धीमी पिच पर कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं।

वहीं पहले टी-20 में बीमार होने के कारण ना खेल पाने वाले अर्शदीप सिंह भी पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाना तय है। इसके अलावा हार्दिक पुणे की धीमी पिच पर एक अतिरिक्त स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सूंदर को भी खिला सकते हैं।

लेकिन ऐसा तभी होगा, जब हार्दिक पांड्या इस मैच में गेंदबाजी करेंगे। हार्दिक को पहले टी-20 में मांसपेशियों में थोड़ी ऐंठन हो गई थी। जिसके कारण वें दूसरे टी-20 में शायद गेंदबाजी ना ही करें।

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : कल होगा वानखेड़े स्टेडियम में, हार्दिक पांड्या कप्तान, जानिए दोनों टीमों की प्लेगइंग 11

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE