भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर करनाल जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किये गए पुख्ता प्रबंध

0
408
India Jodo Yatra
India Jodo Yatra
  • डवाइजरी भी की गई जारी

इशिका ठाकुर,करनाल:

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 जनवरी को करनाल जिले में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ट्रेफिक जिला पुलिस प्रशासन द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। करनाल में होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के संबंध में जिला पुलिस द्वारा सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं।

अलग-अलग 55 स्थानों पर नाके लगाए

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि करनाल में पानीपत बार्डर से लेकर कुरूक्षेत्र बार्डर तक पूरे जिले में करीब 55 किलोमीटर के एरिया में अलग-अलग 55 स्थानों पर नाके लगाए है। उन्होंने बताया कि यात्रा 7 जनवरी को दोपहर लगभग 4:00 बजे नमस्ते चौक से करनाल शहर में प्रवेश करेगी और मीरा घाटी से सुभाष गेट व अर्जुन गेट के सामने से होते हुए सब्जी मंडी चौंक आएगी, इसके बाद कमेटी चौंक से होते हुए बस स्टैंड के सामने से महाराजा अग्रसेन चौंक या एन.डी.आर.आई. गेट के सामने पहुंचेगी। इसलिए 7 तारीख को 2 बजे इस मार्ग पर यातायात का आवागमन बन्द किया जाएगा लेकिन आपातकालीन वाहनों जैसे फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस इत्यादि को इस मार्ग से आने जाने के लिए छूट दी गई है

गंगाराम पूनिया ने बताया कि जैसे -जैसे यात्रा विभिन्न चौक चौराहों से आगे बढ़ती जाएगी तो आमजन की सुविधा को देखते हुए इन चौक चौराहा को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

वाहन केवल पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें

करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग यात्रा में शामिल होने के उद्देश्य से करनाल शहर में आएंगे वे अपने वाहन केवल पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें। उन्होंने बताया कि 7 तारीख को 1:00 बजे के बाद कैथल की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश न करके वेस्टर्न यमुना बाईपास का प्रयोग करके हाईवे तक या शहर के दूसरे छोर तक पहुंच सकते हैं और इसी प्रकार जीटी रोड से कैथल रोड की तरफ जाने वाले भारी वाहन भी इसी बाईपास का प्रयोग कर सकते हैं।

गंगाराम पूनिया ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 3 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्तियां की गई है ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी सामने न आए।उन्होंने कहा कि यात्रा की सुरक्षा के संबंध में स्थानीय आयोजकों के साथ भी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE