सीएम ने वीसी जरिए जिला को दी 425 करोड की सौगात

0
362
CM gave a gift of 425 crores to the district through VC
CM gave a gift of 425 crores to the district through VC
  • जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर
  • नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव भी रहे मौजूद

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत काल में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश को 1882 करोड़ के 167 प्रोजेक्ट सहित जिला महेंद्रगढ़ को लगभग 425 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी। जिला स्तर पर लघु सचिवालय में आयोजित इस उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव तथा अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे।

CM gave a gift of 425 crores to the district through VC
CM gave a gift of 425 crores to the district through VC

जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को ढांचागत सुविधाएं देने में विशेष तरजीह दी गई है। सरकार ने तय समय सीमा में जिला से गुजरने वाले 152 डी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी को तैयार करवाया। अब इस पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी को भी निर्धारित अवधि में पूरा करवाया जाएगा। रोड नेटवर्क में जिला महेंद्रगढ़ अब राज्य के किसी भी जिले से पीछे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब कुल बजट का 34.5 फीसदी विकास कार्यों पर खर्च कर रही है। ढांचागत सुविधाएं किसी भी प्रदेश की प्रगति का मूल आधार होती है। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। श्री यादव ने कहा कि अब विकास कार्यों में आम नागरिकों की सहभागिता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम दर्शन तथा शहरी क्षेत्रों में नगर दर्शन पोर्टल बनाया है जिसके माध्यम से विकास कार्य होते हैं।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर, नगराधीश डॉ. मंगल सैन, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, मनीष मित्तल, अजीत कलवाड़ी, दयाराम यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

जिला महेंद्रगढ़ को दी इन तीन प्रोजेक्ट की सौगात

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से वीसी के जरिए जिला महेंद्रगढ़ को 425 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्ट की सौगात दी। सीएम ने 124.43 करोड की लागत से राजावास में 27 एकड़ में बने वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात व पंजाब को सबसे छोटे रास्ते से जोड़ने वाला पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी का भी शिलान्यास किया। इस पर लगभग 300 करोड रुपए खर्च होंगे। मूल रूप से यह फोरलेन सड़क मार्ग राय मलिकपुर (राजस्थान बॉर्डर) से नांगल चौधरी, नारनौल, महेंद्रगढ़ होते हुए दादरी तक है। नांगल चौधरी के ढाणी बाठोठा तक यह सड़क मार्ग पहले ही चार मार्गीय बना हुआ है। इसके अलावा दादरी से महेंद्रगढ़ रोड की तरफ लगभग 10 किलोमीटर फोरलेन सड़क मार्ग भी पहले से ही चालू है। अब इसके बीच का लगभग 50 किलोमीटर लंबी सड़क का मुख्यमंत्री वीसी के जरिए शिलान्यास किया।

CM gave a gift of 425 crores to the district through VC
CM gave a gift of 425 crores to the district through VC

वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लगभग 32 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए राजकीय पशु औषधालय करीरा का भी उद्घाटन किया। इससे आसपास के पशुपालकों को काफी राहत मिलेगी। वे अपने पशुओं का उपचार यहां करवा सकेंगे।

सीएम की विकास की सोच की बदौलत ही इस सूखे क्षेत्र में फसलें लहलहा रही : अभय सिंह यादव

जिला स्तर पर लघु सचिवालय में आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला को आज बड़ी सौगात दी हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब जैसा बड़ा प्रोजेक्ट देने का कार्य किया था। वहीं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कोरियावास जैसी परियोजनाएं आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस जिले का कायाकल्प करने वाली हैं। इस वर्ष यह प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा। सीएम की समानुपातिक विकास की सोच की बदौलत ही आज दक्षिणी हरियाणा के इस सूखे क्षेत्र में फसलें लहलहा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने जिला महेंद्रगढ़ को नए साल का तोहफा दिया : सीताराम यादव

अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में विकास करवा रही है। जिले को आज तीन सौगात देकर सीएम ने नया साल का तोहफा दिया है। अटेली हलका के करीरा में आज लगभग 32 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय पशु औषधालय का भी उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच करम के सभी कच्चे रास्तों को पक्का करने की पहले ही घोषणा कर रखी है। इन पर भी कार्य चल रहा है। इसके अलावा प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को 25-25 करोड़ों की ग्रांट भी जारी की है। उन्होंने कहा कि अटेली हलके में अब छोटी सरकारों के माध्यम से विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है।

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE