India fell 2 places in FIFA rankings after disappointing performance: निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत फीफा रैंकिंग में 2 स्थान गिरा

0
209

नई दिल्ली। भारत को विश्वकप क्वालिफायर में हाल के मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा गुरुवार को जारी हुई ताजा फीफा रैंकिंग में दो स्थान के नुकसान के साथ उठाना पड़ा। भारत को कतर में होने वाले 2022 के विश्वकप के क्वालिफायर राउंड में अपने पिछले तीन मैचों में बांग्लादेश के साथ 1-1 और अफगानिस्तान से 1-1 का ड्रॉ खेलने के बाद ओमान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को दो स्थान का नुकसान हुआ और वह 106वें स्थान से 108वें स्थान पर खिसक गया।
भारत ने 2018 का समापन 97वीं रैंकिंग के साथ किया था लेकिन तब से अब तक उसकी रैंकिंग में 11 स्थान की गिरावट आयी है। भारत को हराने वाले ओमान को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 81वें नंबर पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान का 149वां स्थान बरकरार है जबकि बंगलादेश तीन स्थान गिरकर 187वें नंबर पर खिसक गया है। फीफा रैंकिंग में शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं आया है। बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, इंग्लैंड चौथे और उरूग्वे पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।

SHARE