Davis Cup: India will play for seventh win against Pakistan: डेविस कप : पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत के लिए उतरेगा भारत

0
156

नूर सुल्तान। राजनीतिक विवाद के चलते उठे गतिरोध और लंबी उठापटक के बाद भारत और पाकिस्तान आखिर कजाखिस्तान के नूर सुल्तान के तटस्थ स्थल पर डेविस कप एशिया ओसनिया जोन के पहले राउंड के मुकाबले के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच डेविस कप इतिहास में यह सातवां मुकाबला होगा और भारत लगातार सातवीं जीत के इरादे से उतरेगा।
डेविस कप के नए फार्मेट के तहत यह मुकाबला 29 और 30 नवंबर को नूर सुल्तान के नेशनल टेनिस सेंटर के हार्ड कोर्ट पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का गुरुवार को ड्रॉ निकाला गया, जिसमें पहले एकल में रामकुमार रामनाथन का मुकाबला मोहम्मद शोएब से होगा जबकि दूसरे एकल में सुमित नागल और हुजैफा अब्दुल रहमान आमने सामने होंगे। युगल मैच में 46 वर्षीय लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी का मुकाबला हुजैफा और शोएब की जोड़ी से होगा। चौथे मैच में नागल और शोएब तथा पांचवें मैच में रहमान और रामनाथन भिड़ंगे।
नागल विश्व रैंकिंग में 131वें स्थान के साथ इस मुकाबले का सर्वोच्च रैंकिंग के खिलाड़ी हैं। रामनाथन की एकल रैंकिंग 176 है। पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के पास फिलहाल कोई रैंकिंग नहीं है। भारत के लिएंडर पेस युगल रैंकिंग में 105वें और जीवन 111वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान में इस मुकाबले में तीन खिलाड़ियों की टीम उतारी है जिसमें मोहम्मद शोएब खिलाड़ी कप्तान हैं। पाकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी इस मुकाबले को इस्लामाबाद से शिफ्ट कर नूर सुल्तान में कराये जाने के विरोध में अपनी राष्ट्रीय टीम से हट गये थे। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान रोहित राजपाल हैं।
इस मुकाबले की विजेता टीम विश्व ग्रुप क्वालिफायर खेलने मार्च 2020 में क्रोएशिया जाएगी। इस मुकाबले के मैच भारतीय समयानुसार शुक्रवार को डेढ़ बजे से और शनिवार को साढ़े 11 बजे से खेले जाएंगे।

SHARE