India defeated Sri Lanka by 78 runs: भारत ने श्रीलंका को 78 रन से हराया

0
220

पुणे। भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 78 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने शिखर धवन और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 201 रन बनाए। इसके जवाब उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने 26 रन पर 4 विकेट गंवा लिए। हालांकि एंजेलो मैथ्यूज ने टीम को संभाला लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम एक बार फिर बिखर गई और 15.5 ओवर में 123 रन पर आउट आउट हो गई।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने शानदार शुरूआत की और उसके दोनों ओपनरों लोकेश राहुल तथा शिखर धवन ने अर्धशतक ठोके। राहुल और शिखर ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 97 रन की ठोस साझेदारी की। भारतीय ओपनरों ने श्रीलंका के तेज और स्पिन गेंदबाजों को सहजता से खेला। शिखर ने 36 गेंदों पर 52 रन की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि राहुल ने 36 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली आश्चर्यजनक रूप से छठे नंबर पर खेलने उतरे और उन्होंने 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 26 रन बनाए। चौथे नंबर पर खेलने वाले मनीष पांडेय ने 18 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 31 रन बनाये जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कुछ करारे हाथ दिखते हुए आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 22 रन बनाये और भारत को 200 के पार पहुंचाया।

SHARE