If the country’s parliament orders, we will take action on PoK – Army Chief Narwane: देश की संसद आदेश दे तो पीओके पर करेंगे कार्रवाई – सेना प्रमुख नरवाने

0
200

नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख मुकंद नरवाने ने अपना पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही पीओके पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। यह एक संसदीय संकल्प है अगर संसद चाहेगी तो उस क्षेत्र को भी भारत में होना चाहिए। जैसे ही हमें इस बारे में कोई आदेश दिया जाएगा, हम उचित कार्रवाई करेंगे। वहीं उन्होंने सीडीएस की नियुक्ति को लेकर उन्होंने कहा कि कि यह सेना के एकीकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल रहे। तीनों सेनाओं में तालमेल सबसे जरूरी है।मुकंद नरवाने कहते हैं कि सेना क असली ताकत हमारे जवान हैं। भविष्य में उनके प्रशिक्षण पर हमारा जोर रहेगा। इसके अलावा चीन से मिल रही चुनौतियों के बारे में भी उन्होंने बात की । चीन सीमावर्ती क्षेत्र में किये जा रहे सैन्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है। जिसके जवाब में सेना प्रमुख ने कहा कि हम उत्तरी सीमा पर उभरी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। नरवाने ने कहा कि सेना के रूप में हम भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं और वह हमें हर समय हमारे कार्यों में मार्गदर्शन करता है। सेना के रूप में हम भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं, संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का हमें मार्गदर्शन करना चाहिए।

SHARE