Ind Vs Sl 2nd Odi : टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की हालत खराब, 177 पर 8 विकेट गिरे

0
303
Ind Vs Sl 2nd Odi

आज समाज डिजिटल, कोलकाता (Ind Vs Sl 2nd Odi) : भारत और श्रीलंका कोलकाता में आज दूसरा एकदिवसीय मैच चल रहा है जिसमें श्रीलंका की हालत खराब है। श्रीलंका के 177 रन पर 8 विकेट गिर चुके हैं। इससे पहले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है।

श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही थी लेकिन दोनों ओपनर के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका है। वहीं श्रीलंका इस मैच में पहले मैच की गलती नहीं दोहराना चाहती है। क्योंकि पहले मैच में भी श्रीलंका कप्तान ने टॉस जीता था लेकिन उस समय उन्होंने गेंदबाजी करने का निर्णय किया था जो गलत साबित हुआ था। इसी कारण जैसे ही श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीता तो उन्होंने बेझिझक बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। (Latest Cricket News)

ये भी पढ़ें : Australia Vs South Africa Test Series

सीरीज में अजेय बढ़त चाहेगा भारत

भारत तीन मैच की इस सीरीज का दूसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगा। इसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है। पहले मैच में भारत ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों की क्षेत्रों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया था।

दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत की अंतिम-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की अंतिम-11

नुवानिडु फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रन से हराया

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल, रैलिंग से टकराकर कार में लगी आग

ये भी पढ़ें : India vs Sri Lanka 2nd T20

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE