Ind Vs Nz 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज, कहां होगा लाइव प्रसारण, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

0
351
Ind Vs Nz 1st ODI

आज समाज डिजिटल, Ind Vs Nz 1st ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें बेहतरीन फार्म में हैं। इसलिए वनडे सीरीज के दौरान रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। दोनों ही टीमों ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज में  जीत दर्ज की है।

कीवी टीम पाकिस्तान को हराने के बाद भारत दौरे पर पहुंची है। वहीं टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका को मात दी। आपको जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं-

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीस मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा। मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। 

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें (Ind Vs Nz 1st ODI)

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल,  ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर,  उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी

स्पिनर्स को मिलेगी ज्यादा मदद 

राजीव गांधी स्टेडियम सपाट विकेट के लिए जाना जाता है। इस मैदान पर विकेट और धीमा होता चला जाता है। यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी। यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। इस स्टेडियम पर खेले गए पिछले छह वनडे में 3न में टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। वहीं 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 113 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें टीम इंडिया ने 55 और कीवी ने 50 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड टीम 34 सालों से भारतीय सरजमीं में वनडे सीरीज जीतने में असफल रही है। ब्लैक कैप्स ने आखिरी बार भारत में एकदिवसीय श्रृंखला 2017-18 में खेली थी, जहां हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, राहुल की जगह ईशन किशन को मौका, टेस्ट में भी सूर्याकुमार यादव को मिली जगह

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE