झज्जर में बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की महत्वपूर्ण बैठक हुई

0
460
jhajahar
jhajahar

धीरज चाहर, झज्जर:
झज्जर में बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की आज महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें कष्ट निवारण फोरम के चेयरमैन आरके शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए झजर के उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन डिवीजन झज्जर में शिकायत निवारण बैठक आयोजित की गई जिसका समय 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गई तथा मौके पर ही उनका समाधान किया गया। चेयरमैन आरके शर्मा के मुताबिक ज्यादातर शिकायतें बिजली के मीटर खराब बिल में गड़बड़ी व ट्यूबवेल कनेक्शन संबंधी शिकायतें आती हैं। इनका मौके पर ही समाधान कर दिया जाता है और संबंधित अधिकारी को तलब कर दिया जाता है। मौके पर ही संबंधित विभाग के एसडीओ और एक्शन भी मौजूद थे तथा समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। चेयरमैन आरके शर्मा के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा समस्या को आज समाधान करने में 45 दिन का समय लिया जाता है। 45 दिन के अंदर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर दिया जाता है।