बिलासपुर : अनाज मंड़ी का शेड खाली न हुआ तो किसान करेंगे महापंचायत : सुभाष गुर्जर

0
302
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चैहल, बिलासपुर
मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गु्रप जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, संजु गुंदीयाना जिला प्रधान चढुनी गु्रप, किसान नेता मा.जरनैल सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष गुरभजन सिंह की अगुवाई में एस.डी.एम कार्यलय बिलासपुर पहुंचा। मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने 26 अगस्त को बिलासपुर अनाज मंड़ी में होने वाली किसान महापंचायत के आयोजन को लेकर एस.डी.एम कार्यलय में एक मांग पत्र दिया जिसमें कहा गया कि 26 अगस्त को बिलासपुर अनाज मंड़ी शेड में एक विशाल किसान महापंचयत का आयोजन किया जाना हैं। जिसकों भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व संयुक्त किसान मोर्चा के बडें नेता संबोधित करेंगे। सुभाष गुर्जर ने कहा कि एक सप्ताह पहले उन्होंने उपमंडल अधिकारी एंव जिला उपायुक्त को कार्यक्रम के बारे जानकारी दे दी थी। परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मंड़ी शेड में लगी अनाज की बोरियों को संबधित विभाग ने नही उठाया। जिसको लेकर प्रशासन की सरकार के दबाव में कार्य करने की बात सामने आती है। उन्होंने कहा कि यदि 3 दिन तक अनाज का उठान शुरू नही किया गया तो किसान एस.डी.एम कार्यलय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। और 26 अगस्त को शिव चौंक बिलासपुर पर किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे जिसके लिए बिलासपुर के चारों और से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। किसान नेता मा. जरनैल सिंह ने कहा कि प्रशासन सरकार के दबाव में कार्य कर रहा है। यदि सरकार ने महापंचायत के आयोजन में किसी तरह का अडंगा लगाया तो वे सड़क जाम करने में देर नही करेंगे। जिला प्रधान संजू गुंदीयाना ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने सता में आते ही कहा था कि वह किसान की आय दोगुनी कर देंगे आज किसान की आय तो दोगुनी नही हुई फसल पर लागत मूल्य दोगुना जरूर हो गया है। अखिल भारतीय किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष गुरभजन सिंह ने कहा कि आज सरकार झुठ बोलने का काम कर रही। किसान अांदोलन को 9 महीने होने को है। सरकार तानाशाह बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आंदोलन कितना भी लंबा क्यों ना चले किसान हार मानने वाले नही हैं। जब तक कृषि बिल रद्द नही हो जाते तब तक किसान पीछे हटने वाले नही है। इस मौके पर मा. जरनैल सिंह तेजली, खंड प्रधान सुखदेव सलेमपुर बांगर, जसबीर अजीजपुर, जिला उपाध्यक्ष गुरमेज सिंह कपुरी रामकरण मारवा खुर्द सहित अन्य किसान नेता उपस्थित रहें।

SHARE