If anything happens to my mother, the responsibility of the Government of India will be – Iltija Mufti: मेरी मां को कुछ भी होता है तो जिम्मेदारी भारत की सरकार की होगी-इल्तिजा मुफ्ती

0
220

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के समय वहां के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया था पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला को प्रशासन ने नजरबंद किया था। वह पांच अगस्त से नजरबंद हैं। अब महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अपनी मां को लेकर गुहार लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी ने प्रशासन से कहा है कि उनकी मां को ऐसी जगह पर रखा जाए जो घाटी की हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिहाज से उपयुक्त हो। बता दें कि महबूबा बीते तीन महीने से यहां के एक अतिथि गृह में हिरासत में हैं। उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ट्विटर पर साझा किया कि उन्होंने एक महीने पहले ही श्रीनगर के उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि महबूबा को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार केंद्र होगा। उन्होंने मंगलवार को अपनी मां के ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया, ”मां के हालचाल के बारे में मैंने लगातार चिंता जताई है। मैंने श्रीनगर के उपायुक्त को एक महीने पहले पत्र लिखकर उन्हें किसी ऐसे स्थान पर भेजने को कहा था जो सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त हो। उन्हें कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदार भारत सरकार होगी। इसके साथ ही उन्होंने हाथ से लिखे पत्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसमें इल्तिजा ने लिखा है, ”जैसा कि आप जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, मेरी मां महबूबा मुफ्ती पांच अगस्त से हिरासत में हैं। उनकी तबियत ठीक नहीं है। इसलिए एक चिकित्सक ने हाल में उनकी कई जांच कीं जिनमें पता चला कि उनका विटामिन डी का स्तर, हीमोग्लोबिन और कैल्शियम का स्तर बहुत कम है। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती को ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए जो यहां की सर्दियों के लिहाज से उपयुक्त हो।

SHARE