Industrial Visit IB College : आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा

0
20
आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा
आईबी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक दौरा

Aaj Samaj (आज समाज), IB College पानीपत: जी.टी. रोड स्थित आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.कॉम के लगभग 20 विद्यार्थियों को पाली लोन प्राइवेट लिमिटेड एवं जे के इंटर लीनिंग, पानीपत का औद्योगिक दौरा करवाया गया। इस औद्योगिक दौरे पर उद्यमी प्रदीप बंसल ने विद्यार्थियों को इन औद्योगिक इकाइयों के अपने उत्पादों और उसकी उत्पादन प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया।

प्रोफेसर ज्योति ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

विद्यार्थियों ने इस उद्योग में शटल लेस से कपड़ा किस तरह से तैयार होता है इस प्रक्रिया को देखा और समझा ।इस दौरे को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. अजय पाल सिंह , प्रो. माधवी एवं प्रोफेसर ज्योति ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि औद्योगिक दौरा कराने से सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दौरे से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है और साथ ही में रियल वर्क लाइफ सिचुएशन में कैसे काम करते हैं यह भी उन्हें सीखने को मिलता है। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ.सुनित शर्मा ने कहा कि एम.कॉम के विद्यार्थियों के लिए ऐसे औद्योगिक भ्रमण कराने से उनको अलग-अलग कंपनी के एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है और पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र भी मिलता है।

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने ऐसे भ्रमण के आयोजन में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरे के सफल आयोजन में प्रो.राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

SHARE