IB PG College Panipat में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
131
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat, पानीपत :  आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में क्लास गतिविधि के अंतर्गत एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. अंजली गुप्ता, सहायक प्रोफेसर, पर्यावरण विभाग के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता का विषय भारत में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि आज के समय में ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि ऊर्जा की आपूर्ति कम हो रही है, थर्मल प्लांट कोयला ना होने के कारण बंद पड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. अंजली गुप्ता ने कहा कि आज के युग में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना है तो हमें ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों का इस्तेमाल करना होगा। सौर ऊर्जा एवं जैवभार ऊर्जा जैसे ऊर्जा के स्रोत ना ही सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हैं, बल्कि हमारे समय की भी बचत करते हैं। साथ में ही यह बिजली के बिल को भी कम कर देते हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं कॉलेज में करवाने से विद्यार्थियों को जागरूक किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सुनीता, सहायक प्रोफेसर, हिंदी विभाग एवं प्रो. सोनल डोगरा सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग ने निभाई। प्रतियोगिता में सुमित आनंद, बी.कॉम तृतीय वर्ष  ने प्रथम स्थान, गौरांग दुआ बी.बी.ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा आस्था बी.ए प्रथम वर्ष एवं वेदांत बी.सी.ए प्रथम वर्ष  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
SHARE