IB PG College Panipat में गणित के विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन

0
88
IB PG College Panipat
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एमएससी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के गणित के विद्यार्थियों के लिए गणित के विभिन्न विषय जैसे रियल एनालिसिस, कॉम्प्लेक्स एनालिसिस, डिफरेंशियल इक्वेशन, टोपोलॉजी, नंबर  थ्योरी, अलजेब्रा, इंटीग्रल इक्वेशन आदि पर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गतिविधि में एम.एस.सी. प्रथम वर्ष के छात्र कुणाल नारंग ने प्रथम, गगन छाबड़ा ने द्वितीय एवं एम. एस .सी .द्वितीय वर्ष की छात्रा जसमीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों के कुशल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है और वे . विषय के गहन अध्ययन के लिए प्रोत्साहित होते हैं। विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमे शिक्षण कौशल का विकास होता है। गतिविधि का  संचालन प्रो. कोमल ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अर्पणा गर्ग एव प्रो. सुमित ने निभाई । इस अवसर पर गणित विभाग से प्रो. कनक शर्मा, डॉ पूनम मित्तल, प्रो. संगीता  आदि मौजूद रहे।
SHARE