I.N.D.I.A Mumbai Meeting: ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक कल से, एनडीए भी करेगा बैठक, चाचा पवार विपक्षी गठबंधन, भतीजे अजित सत्ता पक्ष की मीटिंग में होंगे शामिल

0
203
I.N.D.I.A Mumbai Meeting
'इंडिया' की तीसरी बैठक कल से, एनडीए भी करेगा बैठक, चाचा पवार विपक्षी गठबंधन और भतीजे अजित सत्ता पक्ष की मीटिंग में होंगे शामिल

Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Mumbai Meeting, नई दिल्ली: भाजपा विरोधी विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की मुंबई में गुरुवार से होने वाली दो दिवसीय तीसरी बैठक के बीच बीजेपी (एनडीए) की महाराष्ट्र इकाई भी 1 सितंबर को मुंबई में बैठक करेगी। इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू संयोजक नीतीश कुमार पर ‘इंडिया’ को लेकर बड़ा हमला बोला है।

  • प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

सुनिल तटकरे ने दी है बैठक की जानकारी

उधर ‘इंडिया’ व बीजेपी की एक साथ होने वाली बैठक में दिलचस्प यह है कि बीजेपी में फूट के बाद एक तरफ जहां शरद पवार विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे, वहीं उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का गुट सत्ता पक्ष के साथ बैठक करेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अजित पवार गुट के विधायक सुनिल तटकरे ने मंगलवार को बैठक में शिरकत करने की जानकारी दी।

बैठक में एकनाथ शिंदे गुट (शिवसेना) भी शामिल होगा

सत्ता पक्ष की ओर से बैठक में अजित पवार के एनसीपी गुट के अलावा महाराष्ट्र सरकार में शामिल एकनाथ शिंदे (मौजूदा मुख्यमंत्री) गुट शिवसेना व बीजेपी शामिल होगी। विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 31 अगस्त को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक करेंगे। 31 अगस्त को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गठबंधन के नेताओं के लिए डिनर होस्ट करेंगे। बैठक में 26 दलों के नेता शामिल होंगे। कांग्रेस ने दावा किया है कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल नॉर्थ-ईस्ट के कुछ दल भी इंडिया की बैठक में शामिल होंगे।

नीतीश के पास न दल बचा, न इमेज : पीके

‘इंडिया’ की मुंबई बैठक से पहले नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, जहां तक विपक्षी एकता के संदर्भ में नीतीश के प्रयास का सवाल है, उनकी अपनी ही हालत बहुत खराब है। कभी नीतीश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर चुके प्रशांत ने उन पर तंज कसते हुए कहा, जिसे अपने राज्य में पैर रखने का ठिकाना नहीं है, वह देश के स्तर पर क्या कर पाएंगे। नीतीश के पास न दल बचा, न इमेज, उन्हें संयोजक कैसे बनाया जाए? हाल ही में संयोजक बनाए जाने के सवाल पर नीतीश ने कहा था, हमको कुछ नहीं बनना है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE