शाहबाद के गांव गुमटी में स्थित झोपडी में आग लगने से 2 छोटी लड़कियों की हुई मौत,दर्जनों बकरियां भी चढ़ी आग की भेंट Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

0
335
Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision
Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

कुरुक्षेत्र /शाहबाद 26 अप्रैल इशिका ठाकुर: 

Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision: कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमण्डल में झोपड़ियों में आग लगने से दो बच्चियो-लड़कियों की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 20 से 22 भेड़ें भी आग में झुलस गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं.

Read Also:  एसडीएम ने सुनी लोगो की समस्याएं SDM Dinesh

20 से 22 भेड़ें भी आग में झुलस गई (Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision)

Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision
Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

शाहबाद के गांव गोमटी में अचानक झोपड़ियों में आग लगने से दो बच्चियां की आग में झुलसने से मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि 20 से 22 भीड़ भी आग में झुलस गई हैं। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी के अंदर दो बच्चियां आग में बुरी तरह से झुलस गई। जिनकी मौत हो चुकी है।

बच्चों के मां-बाप भी मौके पर नहीं थे (Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision)

Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision
Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

उन्होंने कहा कि जिस समय आग लगी उस समय दोनों बच्चों के मां-बाप भी मौके पर नहीं थे और अभी तक आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को एलएनजेपी हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Read Also: नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगें : प्रो. रामबिलास शर्मा Former Education Minister Rambilas Sharma

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE