आर्थिक तंगी से परेशान पति-पत्नी ने किया सुसाइड, तीन बच्चे अनाथ Husband-Wife Committed Suicide

0
235
Husband-Wife Committed Suicide
Husband-Wife Committed Suicide

Husband-Wife Committed Suicide

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Husband-Wife Committed Suicide : तरनतारन में दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया। मामला आर्थिक तंगी का है। आर्थिक तंगी भी ऐसी कि पति पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और दुनिया में तडफने के लिए छोड़ दिया तीन मासूम बच्चों को। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर अंतिम संस्कार कर दिया।

मरने से पहले दी पड़ोसी को सूचना

जिले के बलहेर गांव में तीन बच्चों के माता-पिता ने आर्थिक तंगी के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मरने से पहले उन्होंने अपने पड़ोसी को जहर खाने की सूचना भी दी थी। मंगलवार देर रात बिना किसी पुलिस कार्रवाई के दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

16, 14 और 11 साल के हैं बच्चे

गांव के करतार सिंह नंबरदार और गांव बलहेर के पंचायत सदस्य बलदेव सिंह ने बताया कि मृतक दिलबाग सिंह की उम्र 40 साल थी। कोरोना महामारी से दिलबाग सिंह की रोजी-रोटी बाधित हो गई। उनकी सबसे बड़ी 16 साल की बेटी ने भी स्कूल छोड़ दिया था, जबकि 14 साल की लड़की और 11 साल का लड़का गांव के स्कूल में पढ़ रहे थे।

पड़ोसी के पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

जहर निगलने से पहले उन्होंने मोहल्ले के रहने वाले बलदेव सिंह को फोन किया था, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण उनके देवर ने आत्महत्या कर ली थी और परिवार की सहमति से कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई थी और देर रात दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ग्रामीणों की संस्थाओं से अपील

जब गांव में आर्थिक तंगी के चलते दिलबाग सिंह और हरजीत कौर के आत्महत्या करने की खबर पहुंची तो हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पंजाब सरकार और अन्य सामाजिक संस्थाओं से अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक मदद की अपील की। परिवार के बाकी सदस्य और ग्रामीण तीनों अनाथों का हौसला बढ़ाते नजर आए।

Husband-Wife Committed Suicide

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE