HSVP Circle Meeting Concluded एच.एस.वी.पी. सर्कल की मीटिंग सम्पन्न

0
343
HSVP Circle Meeting Concluded
HSVP Circle Meeting Concluded

HSVP Circle Meeting Concluded एच.एस.वी.पी. सर्कल की मीटिंग सम्पन्न

संजीव कौशिक , रोहतक : 

HSVP Circle Meeting Concluded : आज केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर एच.एस.वी.पी. सर्कल कमेटी की मीटिंग यूनियन कार्यालय सैक्टर -1 में 10 बजे सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता सर्कल प्रधान जयभगवान चहल ने की। संचालन सर्कल सचिव प्रदीप जांगड़ा ने किया। मुख्य रूप से केन्द्रीय कमेटी के उपप्रधान सत्यवान राठी तथा सर्कल कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में मुख्य प्रकार से एजेंडे इस प्रकार से है।

सभी कच्चे कर्मचारियों का हरियाणा कौशल रोजगार विभाग के पोर्टल पर एन्ट्री करके वेतन निर्धारित तिथि पर देना सुनिश्चित करना, परफोरेन्स अवार्ड देना, (HSVP Circle Meeting Concluded) दिवाली टोकन गिफट देना, ई.डी.सी. का पैसा विभाग को वापिस करना, खाली पड़े जमीन पर सैक्टर विकसित करना, तृतीय श्रेणी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा रेगूलाईज करना, जी.पी.एफ फंड की कमी को दूर करके पैंशन फंड में पैसा डालना, एट पार

13 अप्रैल पंचकुला में मुख्य प्रशासक का घेराव

तथा स्टेट आप केसों की वेतन विसंगतियां दूर करना, डिपलोमा तथा नान डिपलोमा होल्डर जूनियर इंजीनियर के पदों को वरिष्ठता सूचियाँ ठीक बनाकर पदोन्नत करना व कोटा बढ़ाना, स्टाफ क्वार्टरों की रिपेयर करना, कैशलैस मैडिकल सुविधा देना, ऑफिस कार्यालय में सभी खाली पदों पर पदोन्नतियां करना, साबुन, तेल, डांगरी ड्रस, इन्सूलेटिंग शूज, रैन कोट दिलाना, फालतू पड़े हायर पद सर्कलों को देना, इन सभी मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है और

13 अप्रैल पंचकुला में मुख्य प्रशासक का घेराव करेगें। (HSVP Circle Meeting Concluded)  इस अवसर पर निम्न पदाद्यिकारियों चैयरमैन आनंद स्वरूप, कैशियर मनवीर रावत, वरिष्ठ उपप्रधान कमल सिंहमार, मुख्य सलाहकार विनोद हुड्डा, उप्रधान अजमेर यादव, आडिटर बलजीत सिंह, प्रैस प्रवक्ता आनंद दलाल उपस्थित रहे।

Also Read :  ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद फलों, सब्जियों की कीमतों में उछाल

SHARE