Honor Ceremony at Mayor’s House नशे पर अंकुश लगाने पर पुलिस अधीक्षक व 22 संस्थाओं ‌को महापौर ने किया सम्मानित

0
509
Honor Ceremony at Mayor's House

Honor Ceremony at Mayor’s House

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

नशे पर अंकुश लगाने पुलिस की सही राह मुहिम सराहनीय कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल व सही राह मुहिम से जुड़ी संस्थाओं के जागरूकता अभियान से नशे का गढ़ बन चुके पुराना हमीदा, आजाद नगर, तीर्थ नगर, लापरा व अन्य स्थानों पर नशा काफी मात्रा में कम हुआ है। नशे के खिलाफ किए गए इस सराहनीय कार्य में अपना योगदान देने वाली 22 संस्थाओं व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के सम्मान में सोमवार को नगर निगम मेयर मदन चौहान द्वारा मेयर हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। (Honor Ceremony at Mayor’s House) कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान, निगम के पार्षदों व शहर के मौजिज लोगों ने पुलिस कप्तान कमलदीप गोयल व संस्थाओं द्वारा नशे के खिलाफ उठाए गए सराहनीय कदम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान व सभी पार्षदों ने पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल व सही राह से जुड़ी 22 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं को उपचार दिलाया जा रहा

मेयर मदन चौहान ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप ‌गोयल के नेतृत्व में यमुनानगर पुलिस नशे के खिलाफ सराहनीय कार्य कर रही है। इन्होंने नशे के खिलाफ मुहिम चलाई, इसके बाद इनके साथ अनेक संस्थाएं जुड़ती चली गई। अब 22 संस्थाएं इनके साथ जुड़कर नशे के खिलाफ जंग लड़ रही है। (Honor Ceremony at Mayor’s House)इस अभियान से पुलिस अधीक्षक गोयल ने पुराना हमीदा, पांसरा, बाड़ी माजरा समेत अनेक क्षेत्रों में नशे पर अंकुश लगाने का काम किया। जहां सैकड़ों नशा तस्करों को पकड़ा गया है। वहीं, नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं को उपचार दिलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से जुड़ी संस्थाएं धरातल पर जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। शहरवासियों को भी इन मुहिम से जुड़कर नशे के खिलाफ आवाज उठानी है। (Honor Ceremony at Mayor’s House) मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, पार्षद संजय राणा, प्रीति जोहर, रामआसरे, सुरेंद्र शर्मा, संकेत प्रकाश, संजीव कुमार, प्रिंस शर्मा, अभिषेक शर्मा, पवन बिट्टू, शिवराम, अनिल कांबोज, कर्मवीर सेठी, वेद प्रकाश, नीरज गोस्वामी, विभा गुप्ता, विकास क्वात्रा व अन्य मौजूद रहें।

अब घर-घर जाकर नशा रोगियों की तलाश कर उपचार दिलाएगी पुलिस – गोयल

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि उनके द्वारा चलाई गई सही राह मुहिम में अब तक 220 लोगों को नशा छुड़ाने के लिए पुलिस ट्रीटमेंट करा चुकी है। वहीं 300 से अधिक फोन कॉल उनकी हेल्प लाइन पर आई है। उन्होंने कहा कि जिस एरिया में नशे को लेकर ज्यादा दिक्कत थी, वहां पर सर्वे कराया जा रहा है। जो लोग नशा छोड़ने के लिए पुलिस की इस मुहिम से नहीं जुड़े है।
अब इन लोगों से नशा छुड़ाने का पुलिस का टारगेट है। इसके लिए पुलिस निगम के हर वार्ड, हर कॉलोनी में घर घर जाकर नशा रोगियों की तलाश करेंगी। इसके बाद उन्हे उपचार दिलाकर उनका नशा छुड़वाया जाएगा। ताकि नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों की जिंदगी बदली जा सके। उन्होंने इस कार्य में मेयर मदन चौहान व सभी निगम पार्षदों से सहयोग करने की अपील की। मेयर चौहान व सभी पार्षदों ने उनकी इस मुहिम में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इन संस्थाओं को किया गया सम्मानित-

कार्यक्रम में ओम सेवा संस्थान से सुशील कुमार आर्य, सत्यकर्म फाउंडेशन रादौर से अजय राव, शांति फाउंडेशन से प्रिया अरोड़ा, सर्व जागरूक संगठन से डा. पायल बक्शी, डॉग रेस्क्यू ऑर्गेनाइजेशन से नकुल गोयल, पंडित करता राम मेमोरियल समाज सेवा समिति कांसापुर से पूर्ण चंद शर्मा, हमीदा ग्रुप से सुरेंद्र कुमार मदान, ऑटो रिक्शा युनियन से रमेश कुमार मंगा, एक सोच नाई सोच से शशि, इम्पलोयर पीपल से दिलदार हुसैन, हरी भगत समाज सेवा गांधी नगर से सतीश शर्मा, क्राइम ऑर्गेनाइजेशन से अमीर अलवी, सर्व शोषित समाज संग फेस 2 चंडीगढ़ से नानक सैनी, ऑल इंडिया पुर्वांचल वेल्फेयर ट्रस्ट संजय विहार से कांति मोहन सिंह, हमीदा सुधार समिति आनंद कॉलोनी से मोहम्मद आमीर, डा. बीआर आंबेडकर कमेटी पुराना हमीदा से सौरव कुमार, मां भगवती जागरण समिति से आनंद कुमार गुजराल, हरियाणा पूर्वांचल सेवा समिति से रविंद्र चौरसिया, अखिल भारतीय पूर्वांचल वेल्फेयर चेरिटेबल ट्रस्ट से पवन प्रताप यादव, महासंगम सेवा समिति सत्यम विहार कॉलोनी, जन कल्याण सेवा समिति थाना छप्पर, हर मैदान फतेह व हुमैन हेल्प लाइन से अनुराधा शर्मा को सम्मानित किया गया।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE