Home Ministry removed foreign Sikh citizens from the black list: गृहमंत्रालय ने विदेशी सिख नागरिकों को ब्लैक लिस्ट से हटाया

0
444

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की ओर से भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे 312 विदेशी सिखों को राहत दी गई। इन विदेशी सिखों के नाम काली सूची में थे जिन्हें अब गृहमंत्रालय ने हटा दिया है। अब इस सूची में सिर्फ दो नाम बचे हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने काली सूची में दर्ज विदेशी सिख नागरिकों के नामों की समीक्षा की और उसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारी ने बताया, ” भारत सरकार ने काली सूची में सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 314 विदेशी नागरिकों के नामों की समीक्षा की और अब इस सूची में सिर्फ दो नाम हैं। गौरतलब है कि जिन सिखों के नाम काली सूची में थे वे अपने परिवार से भारत आकर नहीं मिल सकते थे। अब मंत्रालय द्वारा नाम हटाए जाने के बाद वह अपने परिवारों से भारत में आकर मिल सकते हैं और अपनी जमीन से दोबारा जुड़ सकते हैं।