Hindu New Year at Arya PG College, मंत्रों के उच्चारण से हुआ हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ

0
326
Hindu New Year at Arya PG College
Hindu New Year at Arya PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Hindu New Year at Arya PG College: शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज में हिन्दू नववर्ष के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के प्राध्यापकों,प्राचार्य व कॉलेज की प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी आहुति डाली। यज्ञ पंडित प्रज्ञादेव ने करवाया। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला व महासचिव सीए कमल किशोर ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को हिन्दू नव वर्ष को अपना बधाई संदेश भेजा। Hindu New Year at Arya PG College

निरंतर आगे बढ़ने नया कुछ सीखने की सीख देता है नववर्ष

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को विक्रम संवत की शुभकामनाऐं दी, साथ ही उन्होंने आर्य समाज बडा बाजार के प्रधान अजय गर्ग का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इतना ही नहीं नया संवत 2079 भी इसी दिन लग रहा है। इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा का भी पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नया साल यह केवल एक नई शुरुआत ही नहीं, यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की, नित नया कुछ न कुछ सीखने की सीख भी देता है। Hindu New Year at Arya PG College

 

Hindu New Year at Arya PG College
Hindu New Year at Arya PG College

बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए

बीते वर्ष में हमने जो भी किया, सीखा, सफल हुए या असफल उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यानी सभी के लिए नए-नए अवसर लेकर आता है, इस दिन हमें ईश्वर का शुक्रिया अदा करके और सच बोलने की भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस प्रकार हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्‍कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, उसी तरह जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की अपेक्षा आने वाले अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें। Hindu New Year at Arya PG College

पूरा कॉलेज स्टाफ रहा मौजूद

उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में हर सोमवार विशेष अवसरों पर हवन यज्ञ का आयोजन करवा जाता है, ताकि विद्यार्थियों में आर्य समाज के गुणों का समावेश हो सके। इस अवसर पर आर्य समाज चौडा बाजार पानीपत के प्रधान अजय गर्ग, डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. अनुराधा सिंह, प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, डॉ. सोनिया सोनी, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. मनीषा डुडेजा समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Hindu New Year at Arya PG College
SHARE