Himachal Uttarakhand Weather: शिमला व अन्य इलाकों में फिर बारिश का कहर, उत्तराखंड में भी 24 घंटे से बारिश

0
413
Himachal Uttarakhand Weather
शिमला में भारी बारिश के बीच रोड पर गिरा पेड़

Aaj Samaj (आज समाज), Himachal Uttarakhand Weather, नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में तेज बारिश ने फिर कहर बरपाया है। वहीं हरियाणा-पंजाब व चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर सुबह तेज बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल व उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है। विभाग के मुताबिक अब भी तीन दिन का अलर्ट है। हिमाचल के मंडी, कुल्लू और अन्य जिलों में भी भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के आरेंज अलर्ट के बीच तीन एनएच और 530 सड़कें ठप हो गई हैं। आज और कल प्रदेश में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है।

  • शिमला, हमीरपुर, मंडी, पालमपुर, देहरा और जयसिंहपुर में शिक्षण संस्थान बंद
  • तमिलनाडु 10 करोड़ व छत्तीसगढ़ सरकार हिमाचल को देगी 11 करोड़ की मदद

शिमला : भूस्खलन से दंपति की मौत

हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश के चलते कल रात से घरों और सड़कों पर पेड़ गिर रहे हैं। साथ ही कई सड़कें भूस्खलन के कारण आए मलबे से बंद हो गई हैं। शहर के कृष्णानगर, फागली, कोमली बैंक और नाभा इलाके में भूस्खलन का खतरा मंडरा गया है। वहीं शिमला के गांव शोल (बलदेयां) में भारी भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से एक प्रवासी दंपती की मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मंगलवार को बारिश से प्रभावित हिमाचल के लिए 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। वहीं 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हिमाचल को राहत पैकेज के तौर पर 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।

चंडीगढ़-शिमला फोरलेन बंद, बद्दी में पुल का हिसा धंसा

चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास बंद हो गया। वहीं भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण बद्दी में बालद नदी पर बना पुल धंस गया। मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर राजधानी शिमला के अलावा हमीरपुर और मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थान दो दिन के लिए बंद कर दिए हैं। उधर पालमपुर, देहरा व जयसिंहपुर के स्कूल भी बंद रहेंगे। एचपीयू में 23-34 की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

2897 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

शिमला-चंडीगढ़, कुल्लू-मनाली और मंडी-पठानकोट एनएच बंद होने से कई क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिला में बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेश में भारी बारिश से कुल 2897 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। आधे से अधिक इन चार जिलों में ही हैं।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, उधम सिंह नगर में कई घरों में आई बाढ़

उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के उधम सिंह नगर में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और इलाके से एसडीआरएफ की टीम ने 60 लोगों को बचाया है। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे आज दूसरे दिन भी बंद है। बीते मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। वहीं  प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी है। प्रदेश भर के सभी इलाकों में 3 दिन तेज बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE