Hemant Soren को मिली जमानत, समर्थकों ने मनाया जश्न

0
214
Hemant Soren को मिली जमानत, समर्थकों ने मनाया जश्न
Hemant Soren को मिली जमानत, समर्थकों ने मनाया जश्न

Hemant Soren | रांची | झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 28 जून शुक्रवार जमानत मिल गई। शुक्रवार शाम वे रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए। जेल के बाहर पूर्व सीएम के स्वागत के लिए उनके समर्थकों का तांता लग गया। इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी उन्हें लेने के लिए जेल पहुंची थीं।

जेल से बाहर निकलते ही पूर्व सीएम ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे झूठे आरोपों में 5 महीने जेल के अंदर रखा गया। उन्होंने कहा कि ये 5 महीने झारखंड के लोगों के लिए बहुत कठिन थे। हेमंत सोरेन ने कहा कि सब कुछ सोची समझी साजिश के तहत किया गया और सुनियोजित तरीके से लोगों की आवाज दबाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम भी जेल में बंद हैं। कई बड़े मंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। न्याय की प्रक्रिया काफी लंबी है कि न्याय मिलने में कई महीने लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे मामले में कोर्ट के आदेश को देखा जाए। आज मेरी जेल यात्रा समाप्त हुई।

पूर्व सीएम के खिलाफ ठोस सबूत नहीं – हाईकोर्ट

मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में पूर्व सीएम पिछले 5 महीनों से जेल में बंद थे। शुक्रवार उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली। कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल होने के ठोस सबूत नहीं मिले। जमानत देने के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि पूर्व सीएम प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जमानत की दोनों शर्तों को पूरा करते हैं।

कोर्ट के फैसले के बाद सोरेन के सरकारी आवास में मिठाई बांटी गईं। हेमंत को इस मामले में 31 जनवरी की रात ईडी ने गिरफ्तार किया था। जमानत याचिका पर 13 जून को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में पिछले तीन दिन सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें : Himachal Chief Minister बोले, प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे

यह भी पढ़ें : Cm Sukhwinder Singh Sukhu ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की बात