Cm Sukhwinder Singh Sukhu ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की बात

0
77
Cm Sukhwinder Singh Sukhu ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की बात
Cm Sukhwinder Singh Sukhu ने राज्यपाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की बात
Cm Sukhwinder Singh Sukhu | शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर राज्यपाल की नाराजगी को दूर किया। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी। करीब चार महीनों बाद मुलाकात हुई। चुनाव की व्यस्तता के चलते राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई थी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल ने कुछ मुद्दों पर नाराजगी जताई है। योगा डे पर सरकारी कार्यक्रम को लेकर उनकी नाराजगी सही थी। उस दिन शहर के मेयर की भी अनुपस्थिति रही और कुछ कम्युनिकेशन गैप था, उसे दूर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुलपति नियुक्ति वाली फाइल तीन-चार महीने पहले राज्यपाल ने वापस सरकार को भेज दी थी और यह सचिव विधि के पास पड़ी रह गई।
उन्होंने कहा कि भविष्य में इन सब बातों का ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल चाहते हैं सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति हो और वहां शिक्षा का माहौल बना रहे। इस संबंध में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने जो विषय उठाए हैं, उस पर सरकार पूरा गौर करेगी।
बिलासपुर गोलीकांड पर सुक्खू ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी घटनाओं की सरकार निंदा भी करती है। चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़े कोई लोग क्यों न हो। गलत बात गलत है। हम इस तरह की वारदातों को हिमाचल प्रदेश में सहन नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें : Himachal Weather Update : मॉनसून की पहली बारिश ने पहुंचाया‌ भारी नुकसान

यह भी पढ़ें : Haryana Breaking News : 3 नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करें : डीजीपी शत्रुजीत कपूर

यह भी पढ़ें : Himachal News : 350 बस चालकों की रूकी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरूः उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

यह भी पढ़ें : Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सालों पुरानी मांग हुई पूरी

यह भी पढ़ें : Tips For Good Sleep : बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : हत्या के मामले सात आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार