Haryanvi Singer Masoom Sharma : प्रेमानंद महाराज से मिले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा

0
348
Haryanvi Singer Masoom Sharma : प्रेमानंद महाराज से मिले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा
Haryanvi Singer Masoom Sharma : प्रेमानंद महाराज से मिले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा

एक खटोला जेल के भीतर गाने का भक्ति वर्जन किया तैयार, प्रेमानंद महाराज को सुनाया
Haryanvi Singer Masoom Sharma (आज समाज) चंडीगढ़: गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप के बाद गाने बैन होने के बाद चर्चा में आए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से उनके आश्रम में जाकर मुलाकात की। इस दौरान मासूम शर्मा ने एक खटोला जेल के बाहर गाने का भक्ति वर्जन प्रेमानंद महाराज को सुनाया। इस गाने को जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ सिंगर कुलबीर दनौदा भी मौजूद रहे। मासूम के भजन की लाइनें प्रेमानंद महाराज बड़ी ही ध्यान से सुनते हुए नजर आए, जब मासूम ने गाना खत्म किया तो महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा कि ठीक है, बढ़िया है।

बता दें कि, मासूम शर्मा दो दिनों से अपने परिवार के साथ वृंदावन-मथुरा की यात्रा पर हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 13 मार्च 2025 को गन कल्चर फैलाने वाले गानों पर सख्ती शुरू की थी। अब तक यूट्यूब से करीब 30 से ज्यादा गाने हटवा दिए गए हैं। सबसे पहले ये कार्रवाई मासूम शर्मा के गानों पर ही हुई थी।

गोने के बोल

थारी जिंदगी कटै बोझ में, म्हारी मौज में कट री है, खाटू वाले की कृपा से मौज ना म्हारी डट री है। कर के मन यो पाक पवित्र, तू भी गेड़ा मार ले मित्र, ला के ज्योत बैठ जा भीतर, लादे जिंदगी न तेरी ओ पार, एक सहारा श्याम वो प्यारा, बाबा म्हारा अपरंपार, खाटू वाले की कृपा सै, खाटू वाले की सरकार। हालांकि अभी यह भक्ति वर्जन रिलीज नहीं हुआ है। मासूम शर्मा के निजी सचिव दीपक ने बताया कि गाना तैयार है और कुछ ही महीनों में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ, गर्मी बढ़ेगी