Haryana News: हरियाणा में छात्रा ने पढ़ाई के दौरान निगला जहर, मचा हड़कंप 

0
598
Haryana News: हरियाणा में छात्रा ने पढ़ाई के दौरान निगला जहर, मचा हड़कंप 

Haryana News हरियाणा के पानीपत में एक सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा ने पढ़ाई के दौरान छात्रा ने ज़हर निगल लिया। घटना के बाद छात्रा को उल्टियां होने लगीं और मुंह से झाग निकलने लगा।

स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ज़हर निगलने की पुष्टि की। छात्रा की हालत गंभीर है और वह ICU में डॉक्टरों की निगरानी में है।

शिक्षा अधिकार राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल, छात्रा ज़हर क्यों निगली, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उसके ठीक होने के बाद उससे बातचीत कर स्थिति को समझा जाएगा। छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं और उसकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढ़ें: Parliament News: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड से सांसद के रूप में शपथ ली