Haryana Government Made Two Separate Policies For Cows : हरियाणा में गौ माता नही रहेगी बेसहारा, सरकार ने दो पॉलिसी बना बजट किया निर्धारित : श्रवण गर्ग चेयरमैन

0
80
Haryana Government Made Two Separate Policies For Cows
शिव गौशाला मडलौडा के प्रधान हरिराम को 16 लाख 72 हजार का चैक देते चेयरमैन व भाजपा नेता अनिल पंवार।
  • सौ गौ माता को अपनी गौशाला में देने वाले को 7 लाख और 1 हजार गौ माता को अपनी गौशाला में शरण देने वाले को 70 लख रुपए नगद कैश हरियाणा सरकार देगी

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Government Made Two Separate Policies For Cows, पानीपत : मडलौडा शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पंहुंचे हरियाणा गौशाला के चेयरमैन श्रवण गर्ग का क्षेत्र की सभी गौशाला की कमेटी सदस्यों ने स्वागत किया। राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार के सुपुत्र अनिल पंवार व शिव गौशाला के प्रधान लाला हरिराम ने फूल गुच्छ देकर हरियाणा गौशाला के चेयरमैन सरवन गर्ग को सम्मान दिया। कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा गौशाला के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हरियाणा सरकार ने गौ माता के लिए दो अलग-अलग पॉलिसी बनाई है। जो विधानसभा सत्र में गौ माता के लिए बजट फिक्स कर दिया गया है। अब गौ माता सड़कों पर नहीं फिरेगी, जिसे हम बेसरा गौ माता कहते हैं उसके लिए हरियाणा सरकार ने अलग अलग दो पॉलिसी बनाई है कि यदि कोई भी गौशाला कमेटी सड़क पर घूमने वाली सौ गौ माता को अपनी गौशाला में शरण देगा, उसे हरियाणा सरकार 7 लाख रुपए देगी, और यदि कोई 1 हजार गौ माता को अपनी गौशाला में शरण देगा उसे 70 लख रुपए नगद कैश हरियाणा सरकार देगी।

 

दूसरी पॉलिसी अब गौ माता के लिए हरियाणा सरकार ने प्रतिदिन के भोजन के लिए भी व्यवस्था बनाई है जो छोटे बछड़े के लिए 20 रुपए और गौ माता के लिए 30 और 40 रुपए तक की प्रतिदिन नगद राशि गौशालाओं को दी जाएगी। जिसके पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला में गौमाता की गिनती करवानी होगी ताकि गौ माता भूखी न रहे और सड़कों पर न फिरे और हरियाणा सरकार ने अन्य गांव में भी गौशाला खोलने के लिए पंचायत को आमंत्रित किया है कि यदि कोई भी गांव की पंचायत अपने गांव में गौशाला बनाना चाहता है। पंचायती जमीन का प्रति एकड़ ठेका 5300 सालाना मिलेगा और गौ माता के लिए सब अन्य व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी, संचालन कमेटी करेगी। जो बजट सरकार ने बनाया है इससे गौ माता सड़कों पर नहीं फिरेगी और हम गौ माता को बेसहारा नहीं कह पाएंगे। हरियाणा सरकार ने इस बजट स्तर के गौशालाओं को दिए गए चैक गौशाला के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने अनिल पंवार के सहयोग से गौशाला के प्रतिनिधियों को वितरित किये।

 

गौशाला शाहपुर को 9 लाख 72 हजार, मंडी गौशाला को 3 लाख 50 हजार, गौशाला कुराना को 8 लाख 92 हजार, गौशाला नॉलथा को 8 लाख 26 हजार धर्मगढ़ गौशाला को चार लाख 8 हजार, शिव गौशाला मडलौडा को 16 लाख 72 हजार, उरलाना गौशाला को 8 लाख 41 हजार अहर गौशाला को 71000, गौ अभ्यारण नैन को 18 लाख 66 हजार, रेर कलां को 1 लाख 97 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि गौशाला में किसी तरह की कोई असुविधाएं ना रहे । हरियाणा गौशाला के चेयरमैन ने कहा नस्ल सुधार करना जरूरी है ताकि दूध का उत्पादन बढ़े। कार्यक्रम में क्षेत्र की गौशाला के प्रधान प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE