Haryana Central University: हकेवि की दो शोधार्थी प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए चयनित

0
287
प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए चयनित छात्राएं कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ।
प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए चयनित छात्राएं कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के साथ।

Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की दो शोधार्थियों सुश्री पूजा व सुश्री दीपिका शर्मा का चयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एसटीयूटीआई के तहत परिष्कृत अनुसंधान उपकरणों द्वारा उन्नत सामग्री लक्षण पर केंद्रित व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने चयनित शोधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड एप्लाइड साइंसेज की अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने शोधर्थियों और उनके पर्यवेक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कौशल विकास के लिए आवश्यक हैं। भैषजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने डॉ. तरुण कुमार और डॉ. मनीषा पाण्डेय के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल अनुसंधान एवं विकास के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें : Rashifal 13 May 2023: इन राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: शिकायकर्ताओं के नार्को टेस्ट हों तो खत्म हो जाएंगे फर्जी मुकदमे, अश्विनी उपाध्याय की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका*

Connect With  Us: Twitter Facebook