Hanuman Jayanti : कड़िया वाला हनुमान मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

0
10
मंदिर में सजा हुआ बाबा का दरबार।
मंदिर में सजा हुआ बाबा का दरबार।

Aaj Samaj (आज समाज),Hanuman Jayanti ,नीरज कौशिक, नारनौल : हनुमान जन्मोत्सव पर श्री कड़िया वाला हनुमान मंदिर में बालाजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में बालाजी दरबार को जयपुर के कारीगरों द्वारा जरकिन व दिल्ली से मंगवाए गए विभिन्न प्रकार के फूलों व लाइटों से सजाया गया। प्रातःकाल सबसे पहले मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान गोपाल मित्तल, मनीष ठेकेदार व लोकेश शर्मा रहे। विद्वान पंडितों ने मंत्र उच्चारण से यज्ञ में आहुति दी।

यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंदिर के प्रबंधक एवं पुजारी पंडित नरेंद्र शर्मा ने हनुमान जी के जन्मोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान हनुमान का जन्मदिन हनुमान जयंती के तौर पर मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार हनुमान जी को श्रीराम का परम भक्त माना जाता है। इससे जुड़ीं कई कथाएं भी हैं। वैसे बजरंगबली के भक्तों में हनुमान जयंती को लेकर खासा उत्साह रहता है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस बार खास है हनुमान जन्मोत्सव हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माना जाता है कि भगवान हनुमान का जन्म मंगलवार को हुआ था और इस साल संयोग से हनुमान जन्मोत्सव भी इसी दिन है। ऐसे में इस बार यह दिन अपने आप में ही विशेष है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है।

हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

हिंदू धर्म में इन्हें कलियुग का जागृत देवता माना जाता है। हनुमान जन्मोत्सव एक उत्सव की तरह मनाते हैं। इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है। तत्पश्चात पूर्ण आहुति के बाद हनुमान जी को भोग लगाया गया तथा बाद मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया गया।

गौरतलब है कि मंदिर में 1987 से यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर कपिल शर्मा, नवनीत, गोपाल मित्तल, संजय गर्ग, मनीष ठेकेदार, तोताराम सैनी, संजय शर्मा पटीकरा, पुनीत शर्मा, रचित शर्मा, विक्की साहित सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE