
(Gurugram News) गुरुग्राम। साहित्य क्षेत्र में कार्यरत संस्था हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा द्रोण शिक्षण महाविद्यालय के सभागार में वार्षिक काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार अरुण माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें साहित्य से जुड़े साहित्यकार व साहित्यप्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संस्था के महामंत्री मोहन कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि पहलगाम में आतंकी घटना में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन में कवियों जयपाल सिंह, सुख वर्षा पाठक, डॉ. प्रवीण शर्मा, मंजू तंवर, पराग शर्मा, ज्योति यादव, डॉ. सुनीता यादव, सुनील शर्मा, रमा त्यागी ,दौलत राम, कुणाल शाक्य, अवनीश पटनायक आदि ने श्रृंगार, वीर आदि रसों से परिपूर्ण अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
घटनाएं देशवासियों को झकझोर देने वाली
वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन लाल पटेल, त्रिलोक कौशिक, लाडो कटारिया, रमा त्यागी, जयपाल सिंह, प्राचार्या पूनम, अधिवक्ता हेमंत नाहरवाल ने पुलवामा की घटना को हृदय विदारक व अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देशवासियों को झकझोर देने वाली हैं। देश के वीर सपूत सीमाओं पर प्रहरी के रुप में अपने साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को मिटाने के लिए तैनात हैं। हमें अपने प्रहरियों पर गर्व है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। मंच संचालन अरुण माहेश्वरी ने किया। आयोजन में श्री श्याम स्नेही श्याम, देवदत्त शास्त्री, पूनम शर्मा, रघुवीर सिंह बोकन, विशंम्भर दयाल, राहुल शर्मा, राजू राजभर, सुरेंद्र मनचंदा, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : सिनेमा के पुनर्जागरण एवं वैचारिक क्रांति लाने का है यही सही वक्त: अविनाश दास