गुरदासपुर: 34,320 एमएल अवैध शराब व 20 किलो लाहन के साथ दो  गिरफ्तार

0
532
Arrested
Arrested

गगन बावा, गुरदासपुर

पुलिस ने 34,320 एमएल अवैध शराब और 20 किलो लाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना कलानौर के एएसआई गुरजीत सिंह सहित पुलिस टीम ने गुप्त इतलाह पर आरोपी सुलेमान मसीह निवासी रुडियाना के घर छापा मार उसे चालू भट्ठी सहित 20 किलो लाहन और 4320 एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना धारीवाल के एएसाई एलिया मसीह सहित पुलिस टीम ने खास सूचना पर आरोपी कश्मीर सिंह उर्फ चंद निवासी जफरवाल की हवेली में रेड मार उसे 30 हजार एमएल अवैध शराब के साथ अरेस्ट किया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।