गुरदासपुर: श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति ने किया पौधारोपण

0
187
Plant shady and green plants
Plant shady and green plants

गगन बावा, गुरदासपुर

संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब की देखरेख में जिला गुरदासपुर के खेल ग्राउंडो में अलग-अलग गांवो में जाकर फूल और फलों और इनके साथ ही छायादार और हरियाली भरे पौधे लगाए गए। इससे वातावरण में शुद्धि और आक्सीजन का ज्यादा से ज्यादा फैलाव होगा। इसी के साथ सभी युवाओं ने एकमत होकर कहा कि हम सारे पंजाब व देश के नौजवानों को प्रेरित करेंगे की स्कूल, खेल ग्राउंडो में और खाली स्थानों में ज्यादा से ज्यादा पोधे लगए जाएं। सावन महीने में पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा करें। जैसे ही सारा वातावरण शुद्ध होगा, तभी सारा देश निरोग होगा । प्रधान विजय कुमार चांडल ने कहा पूरे भारत में हर एक नौजवान कम से कम 11 पौधे जरूर लगाए ताकि हमारे देश में किसी तरह की आक्सीजन की कमी ना रहे। देश में कोविड-19 जैसी बीमारी कोसों दूर हो जाए और नौजवान, बच्चे, बूढ़े सभी तंदुरुस्त हों। इस मौके पर चीफ एडवाइजर मुकेश कौंटा, चीफ आगेर्नाइजर अश्विनी कौंटा, जनरल सैक्टरी तरसेम कोठे मजीठी, वाइस प्रधान बलकार अवांखा, मीडिया सलाहकार मास्टर रवि मंगला, आर्गेर्नाइजर सुभाष डूगरी, ऋषि चांडल, रेखा, कश्मीर सिंह , राजीव संत नगर, मुकेश कुमार, प्रधान विशाल चांडल, विकास चांडल, रितिक कुमार, चंदन कुमार, साजन आदि मौजूद थे।

SHARE