गुरदासपुर: आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए चुनाव आयोग के पोर्टल पर भरना होगा फॉर्म

0
304

गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार पंजाब में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी 2022 में ड्यू हैं। इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार 18 से 19 साल के युवाओं के वोट बनाने के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन मुहिम चलाई जानी है। उन्होंने आगे कहा कि सभी चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी अपने अपने चुनाव हल्के में पड़ते सभी कोचिंग सेंटरों और स्वीप नोडल अफसर, सहायक स्वीप नोडल अफसरों में वेबीनार वह गूगल मीट करवाई जाए। सभी कोचिंग सेंटरों के साथ वोटर हेल्पलाइन एप फॉर्म, ई एपिक के साथ संबंधित वीडियो साझा की जाए और उन्हें यह वीडियोस आनलाइन आफलाइन क्लासों की शुरूआत में दिखाई जाएं।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी काम नोडल अधिकारी स्वीप को कहा कि वह 18 से 19 साल के युवाओं की वोट बनाने के लिए वोटर रजिस्ट्रेशन मुहिम के तहत कराई जाने वाली गतिविधियों का प्लान तैयार करें। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों को कहा कि वे अपने तहत काम करते सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने बालिग परिवारिक सदस्यों की वोटर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें ई एपिक डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए।