गुरदासपुर: छह को कलम छो़ड़ हड़ताल के बाद सात व आठ को नर्सिंग स्टाफ घेरेगा सिविल सर्जन दफ्तर

0
239

गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब सरकार की ओर से जारी छठे पे कमिशन में त्रुटियों को लेकर सेहत विभाग का नर्सिंग स्टाफ पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। त्रुटियों को दूर करने के लिए कई बार पंजाब सरकार के कैबिनेट विभाग से बैठक का समय मांगा गया है, लेकिन ऐसा ना होने के कारण। शनिवार को सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंजाब प्रधान शमिन्दर कौर घुम्मण ने की।
बैठक में शमिन्दर घुम्मण ने कहा कि पंजाब भर का नर्सिंग स्टाफ छठे पे कमिशन की त्रुटियां दूर ना किए जाने के कारण काम काज छोड़कर सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर हो गया है। नर्सिंग केडर की पे पैरिटी नर्सिंग अलाउंस और बिना किसी वित्तीय बोझ के नर्सिंग केडर पद बदलने संबंधी हम सरकार से ई-मेल और फोन के अलावा दफ्तरों में जाकर कई बार बैठक का समय मांग चुके हैं, परंतु कोरोना जैसी महामारी में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए यह नर्सिंग आज सड़कों पर उतरकर सरकरा को अपनी आवाज सुनाने के लिए मजबूर है। ज्वाइंट एक्शन नर्सिंग कमेटी द्वारा संयुक्त रूप में यह फैसला किया गया है कि छह सितंबर को अपना काम काज बंद करके रोष स्वरूप अपने अपने अस्पतालों में रोष जाहिर करेंगे और सात व आठ सितंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर सिविल सर्जन दफ्तर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट दफ्तर के बाहर हड़ताल करेंगे और उसके बाद सड़कों पर रोष मार्च निकाला जाएगा। अगर उसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो संघर्ष तेज किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके पर राज बेदी आनन्द, मनजीत कौर धालीवाल, परमजीत संधू, परमिन्दर कौर आदि मौजूद थे।

SHARE