गुरदासपुर : अग्रवाल सभा ने 25 विधवा महिलाओं को बांटा राशन

0
384
gurdaspur
gurdaspur

गगन बावा, गुरदासपुर :
भगवान अग्रसेन की वंश परंपरा अग्रोहा की रीत एक मुद्रा, एक ईंट को आगे बढ़ाते हुए अग्रवाल सभा गुरदासपुर की तरफ से सराय लाला कोडुमल्ल में विधवा एवं जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण मित्तल ने की, जबकि सरोवर अग्रवाल मुख्य मेहमान और विजय शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। बाल कृष्ण मित्तल ने भगवान अग्रसेन और उनकी राज्य व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन समाजवाद के प्रथम पैरोकार थे, जिन्होंने अपने राज्य में आने वाले हर नागरिक को बराबर अधिकार देने के लिए एक मुद्रा, एक ईंट की प्रथा चलाई। विजय शर्मा ने भगवान अग्रसेन के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। राजन मित्तल ने अग्ररोहा धाम और वहां बन रहे अग्रविभूति स्मारक और आध महालक्ष्मी मंदिर के बारे में बताया। सभा का संचालन ब्रिज भूषण जिंदल ने किया। महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी की आरती के उपरांत 25 विधवा बहनों को राशन बांटा गया। यह कार्यक्रम हर माह के पहले रविवार को आयोजित किया जाएगा। बालकृष्ण मित्तल ने बताया कि इन बहनों के पुनर्वास की तरफ ध्यान दिया जाएगा, ताकि वह सब अपने पांव पर खड़ी हो सकें। इस मौके पर दीपक अग्रवाल, भारत भूषण, अनिल सेठी, रमन अग्रवाल, इंदर मोहन अग्रवाल, जगदीप अग्रवाल, सत्यसेन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

SHARE